बांग्लादेश टीम टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। बांग्ला टाइगर्स ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सीरीज जीती थी। उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। अब भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बांग्लादेशी टीम की तारीफ की है।
बांग्लादेश की टीम को इस बात के लिए दी बधाई
भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि, भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा। BCCI के पूर्व हैड ने कहा कि, पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होता इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई। लेकिन भारतीय टीम अलग तरह की है तथा वह स्वदेश हो या विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करती है और उसकी बल्लेबाजी लाइन अप काफी मजबूत है।
भारत इस सीरीज को जीतेगा
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश की टीम यहां जीत पाएगा। इस दौरान दादा ने दावा करते हुए कहा हैं कि, भारत इस सीरीज को जीतेगा। लेकिन भारत को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास के साथ यहां आ रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट में प्रतिभा की कमी
BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में कहां कि, वहां प्रतिभा की वास्तविक कमी है। गांगुली ने आगे कहा कि, मैं पाकिस्तान में प्रतिभा की वास्तविक कमी देखता हूं। जब भी हम पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं, हमें मियांदाद, वसीम, वकार, सईद अनवर, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान याद आते हैं। अब उसके पास इस तरह की प्रतिभा नहीं है। उन्होंने आगे कहा हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर गौर करना होगा।
Comments (0)