विजय हज़ारे ट्रॉफी से पहले अभिषेक शर्मा ने नेट सेशन में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए एक घंटे में करीब 45 छक्के जड़े।
विजय हज़ारे ट्रॉफी के मुकाबले से पहले पंजाब के आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने तूफानी अभ्यास से सभी को प्रभावित किया। जयपुर के अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर हुए नेट सेशन में अभिषेक ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाज़ी करते हुए स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ लगभग 45 छक्के जड़े।
अभिषेक ने खेले आक्रामक शॉट्स
नेट पर पिच से गेंद टर्न भी ले रही थी और कुछ गेंदें नीची व अनियमित उछाल ले रही थीं, लेकिन अभिषेक का आत्मविश्वास और बेहतरीन फुटवर्क हर चुनौती पर भारी पड़ा। शुरुआत में कुछ गेंदों पर चूक के बाद उन्होंने जल्दी ही लेंथ और टाइमिंग को समझा और आगे बढ़कर आक्रामक शॉट्स खेलने लगे।
अभिषेक ने ऑफ, स्पिन और लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज को निशाना बनाया
अभिषेक ने ऑफ स्पिन, लेग स्पिन और लेफ्ट आर्म स्पिन तीनों तरह के गेंदबाज़ों को निशाना बनाया। एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग-ऑन के ऊपर से लगाए गए कई छक्के स्टेडियम की सीमा पार करते हुए पास के घरों तक जा गिरे। एक बार फील्डिंग नेट में शॉट फंसने के बाद उन्होंने अपनी तकनीक में सुधार किया और सीधे शॉट्स के ज़रिए रन गति फिर से तेज कर दी।
कोचिंग स्टाफ के साथ तकनीकी पर अभिषेक ने चर्चा की
नेट सेशन समाप्त होने के बाद भी अभिषेक मैदान पर सक्रिय नजर आए। उन्होंने गेंदबाज़ी का अभ्यास किया, कोचिंग स्टाफ के साथ तकनीकी चर्चा की और युवा गेंदबाज़ों को उपयोगी टिप्स भी दिए। उनके इस आक्रामक अभ्यास ने आगामी मुकाबले से पहले टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत किया है।
Comments (0)