Sports: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेला जा रहा मैच
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। दूसरी ओर, कंगारू टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। हालांकि, टीम के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और दीपक चाहर की जगह पर अर्शदीप सिंह फिर से टीम में लौट आए हैं। दीपक को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से घर लौटना पड़ा है।
टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने एकबार फिर टॉस की बाजी को जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
बेंच स्ट्रेंथ को आजमएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया सीरीज को अपने जेब में कर चुकी है और पांचवें टी-20 में प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Comments (0)