पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विश्व कप से बाहर हो चुके खिलाड़ियों की टीम चुनी है। इस टीम में शुभमन गिल को नहीं मिली जगह।
टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी और मार्च में खेला जाना है, 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी, वहीं अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया। खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।
टीम इंडिया में एंकर बल्लेबाज फिट नहीं बैठता
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही चर्चाओं का दौर तेज हो गया, लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं आकाश चोपड़ा की चुनी गई वैकल्पिक टीम ने सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा, जिन्हें न सिर्फ वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया।पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कामेंटर आकाश चोपड़ा की इस 15 सदस्यीय टीम में भी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह नहीं मिली। चोपड़ाका साफ मानना है कि मौजूदा टी20 क्रिकेट में “एंकर” बल्लेबाज की भूमिका अब फिट नहीं बैठती।
जायसवाल-ऋतुराज ओपनिंग करेंगे - आकाश
आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए चुना, जबकि श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और जितेश शर्मा को दी गई। दिलचस्प बात यह रही कि भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका मिला, जो दिखाता है कि आईपीएल और घरेलू प्रदर्शन को अभी भी अहमियत दी जा रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
Comments (0)