एशिया कप 2025 टीम इंडिया की घोषणा टली। शुभमन गिल का चयन नहीं हो पाएगा। सूर्या कप्तानी के लिए तैयार, बुमराह ने उपलब्धता की पुष्टि की।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चयन का ऐलान आज दोपहर होना था, लेकिन अब यह घोषणा स्थगित कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष चयन समिति आज मुंबई स्थित मुख्यालय में बैठक कर रही थी, जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम स्क्वॉड का ऐलान करना था। हालांकि, आखिरी समय में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गई और नई तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
एशिया कप 2025: इस बार टी-20 फॉर्मेट में
इस बार का एशिया कप टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। टूर्नामेंट की मेज़बानी यूएई करेगा, जहां सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक होगा।
शुभमन गिल की टीम में वापसी पर असमंजस
टीम चयन को लेकर सबसे बड़ी चर्चा का विषय शुभमन गिल बने हुए हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल की टी-20 स्क्वॉड में वापसी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल को एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा। उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है।
कप्तानी को लेकर सुर्यकुमार यादव की वापसी तय
सूत्रों के अनुसार, सुर्यकुमार यादव फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं और वे एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। वहीं, आईपीएल और जिम्बाब्वे दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को ओपनिंग स्लॉट में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
* एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज नहीं होगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित।
* टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
* शुभमन गिल की वापसी पर सस्पेंस, टीम से बाहर होने की संभावना।
* सुर्यकुमार यादव कप्तानी के लिए तैयार, बुमराह भी उपलब्ध।
* अभिषेक शर्मा की ओपनर के रूप में जगह लगभग तय।
Comments (0)