नई दिल्ली. दुनिया में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का क्या जलवा है यह किसी से छिपा नहीं है. उसे यूं ही दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड नहीं कहा जाता. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बोर्ड की नेट वर्थ का खुलासा किया है, जो वर्तमान में 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी (18,700 करोड़ रुपये) है. बता दें नेट वर्थ या निबल आय किसी व्यक्ति या कंपनी की वह कीमत होती है, जो उसकी सभी देनदारियां हटाने के बाद तय की जाती है. इससे किसी कंपनी की शुद्ध स्थिति का आकलन करती है.
क्रिक बज की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
BCCI की अमीरी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट बोर्ड की आय के मामले में नंबर 2 पर मौजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) उससे 28 गुणा पीछे है. CA की नेट वर्थ 79 मिलियन अमेरिकी डॉलर (658 करोड़ भारतीय रुपये) हैं. इसके बाद नंबर 3 पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का नाम आता है, जिसकी आय 59 मिलियन डॉलर है. क्रिकेट बोर्ड की नेट वर्थ के यह आंकड़े क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज की एक रिपोर्ट में सामने आए हैं.
IPL और T20 का हैं अहम रोल
BCCI की कमाई में सबसे बड़ा योगदान इंटरनेशनल या घरेलू क्रिकेट का फॉर्मेट नहीं है बल्कि 2008 में शुरू हुई टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है. यह लीग सबसे बड़ा रेवन्यू लेकर आती है. यही हाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी है उसके लिए भी सबसे ज्यादा कमाई बिग बैश लीग (BBL) करता है.
दुनिया के अन्य बोर्ड भी अपना रहे हैं, भारतीय मॉडल
बीसीसीआई की रणनीति पर इन दिनों क्रिकेट साउथ अफ्रीका भी आगे बढ़ रहा है. उसने हाल ही में SA20 नाम से अपनी टी20 लीग की शुरुआत की है, जिसमें कई भारतीय फ्रैंचाइजियों को जोड़ा है. लेकिन अभी इस बोर्ड की नेट वर्थ सिर्फ 47 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो BCCI की नेट वर्थ का सिर्फ 2 फीसदी हिस्सा है.
आईसीसी के बड़े फैसलों में अकसर बिग थ्री के प्रभाव का नाम लिया जाता है. वह इसलिए ही है क्योंकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करने वाले लोग रहते हैं और ये तीनों बोर्ड ही आईसीसी का 90 फीसदी खर्च मिलकर वहन करते हैं.
Comments (0)