IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। आपको बता दें कि, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उनके घर पर हराया है। विराट कोहली के बाद केएल राहुल दूसरे ऐसे कप्तान बन गए है जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उनके घर पर हराया है।
अर्शदीप के रिकॉर्ड
भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इस गेंदबाज ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। अर्शदीप को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अर्शदीप ने तीसरे वनडे मुकाबले में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा यह पांचवा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इस सीरीज में अर्शदीप ने दूसरी बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में ऐसा करने वाले वह पांचवे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा इस पूरे सीरीज में अर्शदीप ने 3 मैचों में कुल 10 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन
5/37 - अर्शदीप सिंह, जोहान्सबर्ग में साल 2023
4/27 - वेंकटेश प्रसाद, मुंबई डब्ल्यूएस में साल 1996
4/27 - आवेश खान, जोहान्सबर्ग में साल 2023
4/29 - मुनाफ पटेल, जोहान्सबर्ग में साल 2011
4/30 - अर्शदीप सिंह, पार्ल में साल 2023
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में 4 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने 3 बार 4 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में कुलदीप यादव ने 3 बार बार 4 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में सुनील जोशी ने 2 बार बार 4 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में अनिल कुंबले ने 2 बार बार 4 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में अर्शदीप सिंह मे 2 बार बार 4 विकेट लिए हैं।
Comments (0)