भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को मुकाबला हारकर चुकाना पड़ा।
वरुण और बिश्नोई नहीं बचा पाए हार
आपको बता दें कि, भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ निर्धारित 20 ओवर में मात्र 124 रन ही बना सकी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने वापसी करवाने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार यादव के एक फैसले ने मैच का रुख मोड़ दिया।
कप्तान सूर्या ने भी तारीफ की
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भी भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की है। सूर्या ने कहा कि, एक टी20 मैच में 5 विकेट लेना काफी बड़ी बात होती है और ऐसे हालात में। वरुण ने अपने खेल में काफी सुधार किया है जिसमें उनकी कड़ी मेहनत की, जो हम सभी को अब रिजल्ट के रूप में देखने को मिल रही है।
Comments (0)