ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से रौंदा दिया है। बता दें कि, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। वहीं 151 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी 80 रनों की पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया
स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 4 सितंबर को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब स्टेडियम में हुआ। इस मैच में कंगारू टीम ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में सीरीज का आगाज किया। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त भी बना ली है।
स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने बनाए
इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। वहीं स्कॉटलैंड की तरफ से एक भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। मेजबान टीम की ओर से सबसे ज्यादा जॉर्ज मुन्से ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा सीन एबॉट ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली
वहीं 155 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने मात्र 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 320 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 80 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा टीम के कप्तान मिशेल मार्श ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 39 रन बनाए।
Comments (0)