भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आज यानि की मंगलवार को 38 साल के हो गए है। शिखर धवन बहुत वक्त से क्रिकेट से दूर हैं। बता दें कि, धवन ने अपना आखिरी मैच लगभग 1 साल पहले खेला था। वहीं करियर के उतार-चढ़ाव भरे दौर में शिखर अपना जन्मदिन आज मना रहे हैं। इंडिया टीम के सभी सीनियर व जूनियर साथियों ने गब्बर को जन्मदिन की बधाई दी है। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि, अभी भी धवन में काफी खेल बचा हैं।
ऐसे कहलाए टीम इंडिया के गब्बर
शिखर धवन को भारतीय टीम में मौका तब मिला जब उन्हें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के लिए शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा के साथ जोड़ा गया था। इस अवसर ने दोनों ही धाकड़ बल्लेबाजों के करियर को बदल दिया। इसके बाद रोहित-धवन की जोड़ी विश्व क्रिकेट में सबसे घातक ओपनर बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे। दोनों ने मिलकर भारत को कई मैचों में शानदार शुरुआत दी। अपने ट्रेडमार्क पूंछो पर ताव देने के कारण शिखर धवन को गब्बर अपनाम मिला।
2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत में धवन ने निभाई अहम भूमिका
शिखर धवन ने भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। धवन ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीता था। बता दें कि, वह इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे। इस दौरान धवन ने 5 मैच में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन था।
विश्व कप 2015 टॉप भारतीय स्कोरर
वनडे विश्वकप 2015 में शिखर धवन ने राहित शर्मा को पछाड़ते हुए अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 412 रन बनाए थे। धवन इस संस्करण में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा वह पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5 वें स्थान पर थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टॉप स्कोरर
भारतीय टीम में धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2017 में हुई ICC की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार वापसी की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में घातक बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 67.60 की शानदार औसत से 338 रन बनाए। इस दौरान धवन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 था। इसके अलावा भारत को 2018 में हुए एशिया कप को जीतने में धवन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस टूर्नामेंट में शिखर ने 342 रन बनाए थे।
Comments (0)