IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले जा रहा है। आपको बता दें कि, यह मुकाबले साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर के टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला है। एल्गर ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी भी पहले ही दिन खेल ली है। अपनी अंतिम पारी में एल्गर ने 12 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आउट कर दिया।
एल्गर ने खेली करियर की आखिरी पारी
अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर के आउट होने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें गले लगाकर विदाई दी। अपनी अंतिम पारी में डीन एल्गर ने 28 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर एल्गर विराट को अपना कैच थमा बैठे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपनी अंतिम पारी खेलने के बाद एल्गर के सम्मान में सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
भारतीय टीम ने तालियां बजाकर एल्गर को विदाई दी
भारतीय टीम ने भी तालियां बजाकर अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर को विदाई दी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत सभी खिलाड़ियों ने डीन एल्गर को क्रिकेट के बाद शुरू होने वाले नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
सेंचुरियन टेस्ट में खूब गरजा था बल्ला
आपको बता दें कि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में डीन एल्गर का बल्ला खूब गरजा था। सेंचुरियन में खेले गए मैच में एल्गर ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। डीन एल्गर की पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
Comments (0)