इब्राहिम जादरान की शतकीय और अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने आठ रन से मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इंग्लैंड का सफर समाप्त
जोस बटलर की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया था। अब टीम को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला शनिवार को कराची में खेला जाएगा।
पहले भी इंग्लैंड को हरा चुकी है राशिद खान की टीम
यह पहला मौका नहीं है जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में धूल चटाई है। इससे पहले हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने इंग्लैंड को वनडे विश्व कप 2023 में दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कभी न भूलने वाली शिकस्त दी थी।
Comments (0)