भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज यानी के शनिवार को तीसरा दिन है। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। आज रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है, जो एक इतिहास बना गया है।
टेस्ट क्रिकेट में रेड्डी का पहला शतक है
21 बर्षीय के नीतीश कुमार रेड्डी ने 173 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली। आपको बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में रेड्डी का पहला शतक है। उनके शतक के दम पर भारत ने 350 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में नीतीश सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।रेड्डी का शतक, पिता हुए इमोशनल
भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद उनके पिता इमोशनल नजर आए। आपको बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से तीन बार 40 प्लस स्कोर बनाया था, मगर मेलबर्न में भारत के इस युवा बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा।आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जमाया शतक
नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में वापसी की। आठवें विकेट के लिए भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। आपको बता दें कि, भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 18 साल और 253 दिन
ऋषभ पंत- 21 साल और 91 दिन
नीतीश कुमार रेड्डी- 21 साल 200 दिन
दत्तू फडकर- 22 साल और 42 दिन
केएल राहुल- 22 साल और 265 दिन
Comments (0)