विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया।
भारतीय गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बेवस नजर आए
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वहीं जीत के लिए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर आउट हो गई। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शानदार देंगबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि अर्शदीप सिंह के खाते में एक विकेट आया।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने T20i क्रिकेट में सबसे पहले पूरे किए 20 शतक
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया है। इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों के टी20 अंतरराष्ट्री क्रिकेट में सबसे पहले 20 शतक पूरे हो गए। भारत ऐसा देश बन गया है, जिसके खिलाडि़यों ने T20I में 20 शतक लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 12 शतक है और तीसरे नंबर पर 11 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
Comments (0)