ग्वालियर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही क्योंकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विरोधी टीम के दो विकेट 14 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए।
अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने
आपको बता दें कि, पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की थी और उन्होंने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही विकेट निकाल लिया। दरअसल, पहले ओवर में विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप ने भारत के 4 दिग्गजों को एक साथ पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
18 – भुवनेश्वर कुमार
4 – अर्शदीप सिंह
4 – रवि अश्विन
3 – आशीष नेहरा
3 – जसप्रीत बुमराह
3 – दीपक चाहर
3 – हार्दिक पांड्या
T20I प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज
11 बार – अर्शदीप सिंह
10 बार – युजवेंद्र चहल
10 बार – कुलदीप यादव
10 बार – हार्दिक पांड्या
8 बार – भुवनेश्वर कुमार
7 बार – जसप्रीत बुमराह
7 बार – रवि अश्विन
7 बार – अक्षर पटेल
Comments (0)