कल यानी की रविवार को एमपी के ग्वालियर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आपको बता दें कि, इस मुकाबले में बांग्लादेश के न बल्लेबाज कुछ कर पाए न गेंदबाजों की ओर से कुछ खास देखने को मिला।
भारत ने जीता पहला टी20 मैच
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 127 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए तो डेब्यू करने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव को 1 सफलता मिली। इसके साथ ही 128 रन के लक्ष्य को भारत ने आसानी से सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
सूर्या और संजू सैमसन ने बजाई बैंड
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान सूर्या और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू ने मैदान पर जमकर छक्के चौके बरसाए और दूसरे विकेट के लिए तेजी से 40 रन जोड़े। इस दौरान सूर्या 3 छक्के मारकर जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे और 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं संजू सैमसन भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। बचा हुआ काम हार्दिक और नितीश रेड्डी ने कर दिया औऱ 12वें ओवर में खेल खत्म कर दिया।
Comments (0)