टीम इंडिया अब अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले T20 World Cup 2024 को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
रोहित करेंगे कप्तानी
आपको बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों और आगे का रोड मैप को लेकर रोहित शर्मा, टीम सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ के बीच एक रिव्यू मीटिंग की गई, जहां कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा ने भी आलाकमान से यह साफ कहा कि, अगर वे उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए खेलाना चाह रहे हैं तो इसे लेकर अभी भी साफ कर दें।
विराट के बिना टी20 विश्व कप
अभी सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हो रही है तो वे विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ी के फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि, इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर BCCI की आगे का प्लान क्या है। मिली जानकारी के अनुसार, टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी भेजना चाह रहा है, लेकिन बात करें विराट कोहली के बारे में तो उनको टीम से बाहर किया जा सकता है।
विराट की जगह कौन ?
आपको बता दें कि, भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी किंग कोहली 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वहीं इस नंबर पर BCCI किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका देना चाह रहा है जो टीम ने लिए काफी तेजी से बल्लेबाजी कर सके। वहीं विराट कोहली शानदान फॉर्म में हैं इसके बावजूद उन्हें टी20 टीम से कैसे बाहर किया जा सकता है। कोहली हाल ही में खेले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे, विराट कोहली को ऐसे में फॉर्म में होने के बाद भी अपने प्लान से बाहर करना टीम इंडिया को नुकसान भी पहुंचा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, विराट के स्थान पर ईशान किशन को पहले मौका मिलेगा।
Comments (0)