भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व के नंबर वन गेंदबाज हैं। विश्व कप में भी जसप्रीत ने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपाया था। बुमराह ने कई मुकाबले अपने दम पर जिताई है। बुमराह 140-145 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, वह अधिकतम 150 तक भी गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को एक अहम सलाह दी है।
नीरज के फेवरेट गेंदबाज हैं बुमराह
जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह देते हुए बताया कि, आप अपनी गेंदबाजी की रफ्तार और अधिक कैसे बढ़ा सकते हैं। नीरज चोपड़ा से जब पूछा गया कि, उनके फेवरेट तेज गेंदबाज कौन हैं, तो उन्होंने बुमराह का नाम लिया। इसके अलावा नीरज ने जसप्रीत बुमराह को एक अहम सलाह भी दे डाली। नीरज चोपडा ने कहा कि, अगर बुमराह को अपनी गेंद की रफ्तार बढ़ानी है, तो इसके लिए वह लंबा रन अप ले सकते हैं।
नीरज ने बुमराह को दी ये अहम सलाह
नीरज चोपडा ने आगे कहा कि, बतौर जैवलिन थ्रोअर हम हमेशा इस बात की चर्चा करते हैं कि, अगर गेंदबाजों को अपनी रफ्तार बढ़ानी है, तो वह रन-अप लंबा कर सकते हैं। ऐसे में बुमराह को अपनी रनअप थोड़ा पीछे से शुरू करना चाहिए, ताकि वह और अधिक रफ्तार में गेंदबाजी कर सकें। आपको बता दें कि, अगले साल के जून महीने में टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है।
Comments (0)