भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती भारत के महान प्लेयर्स में होती है। हिटमैन ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। बता दें कि, टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कैप्टन हैं। रोहित ने साल 2015 में रीतिका सजदेह से शादी की थी। इसके बाद साल 2018 में उनके घर बेटी समायरा का जन्म हुआ। वहीं 15 नवंबर 2024 को एक बार फिर रोहित शर्मा के घर खुशियां आईं और उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।
अपने बेटे के जन्म की वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है।
Comments (0)