भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर पर जोरदार निशाना साधा है। आपको बता दें कि, कामनेंटर मांजरेकर ने हाल ही में कहा था कि, ऑक्शन में मोहम्मद शमी की कीमत में गिरावट हो सकती है। इसके बाद दिग्गज खिलाड़ी शमी ने संजय माजरेकर को करारा जवाब दिया।
शमी टीम में वापिसी के लिए कर रहे हैं मेहनत
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। दरअसल, शमी ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल बाद से टखने की चोट से जूझने के बाद लगभग एक साल तक एक्शन से बाहर रहे थे। अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत कर रहे हैं।
संजय मांजरेकर का बयान...
आपको बता दें कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि, अगर मेगा ऑक्शन में कोई टीम उन पर निवेश करती है, और अगर भगवान न करे कि, उन्हें फिर से कुछ हो जाए, तो सीजन के बीच में टीम को नुकसान उठाना पड़ता है। दिग्गज कामेंटर मांजरेकर ने आगे कहा कि, टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है।
संजय मांजरेकर पर भड़के मोहम्मद शमी
संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, अगर कोई फ्रैंचाइजी मोहम्मद शमी पर भारी निवेश करती है और फिर सीजन के बीच में उन्हें बाहर होना पड़ता है, तो टीम के विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण शमी की कीमत में गिरावट आ सकती है। दिग्गज कामेंटर मांजरेकर की ये बात शमी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने वीडियो का करारा जवाब देते हुए लिखा कि, बाबा जी की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी? किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिले। शमी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ये बात लिखी।
Comments (0)