भारतीय क्रिकेट टीम का अब साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो चुका है। अब टीम इंडिया को घर पर अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों टी20 सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज को लेकर बड़ा सवाल ये था कि, आखिर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा। आपको बता दें कि, हार्दिक व सूर्या अभी भी चोटिल हैं।
T20 विश्वकप 2024 खेलेंगे रोहित-विराट !
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब टी20 क्रिकेट को लेकर BCCI को इन्फॉर्म किया है कि, ये दोनों खिलाड़ी आगे होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं अब जब टी20 क्रिकेट में भी हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि, रोहित शर्मा ही टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करेंगे हिटमैन !
आपको बता दें कि, 11 जनवरी को भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध रहने वाले हैं। बता दें कि, साल 2024 में टी20 विश्व कप भी होने वाला है जिसकी तैयारी भारतीय टीम अफगानिस्तान सीरीज से करने वाली है। अफगानिस्तान सीरीज में अगर रोहित शर्मा कप्तानी करते हैं तो फिर फैंस रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखेंगे।
Comments (0)