ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम ने पहले इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए जहां 20 ओवर्स में 172 रनों का बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं इसके बाद श्रीलंकाई टीम की पारी को सिर्फ 90 रनों पर समेटने के साथ अपने नेट रनरेट को भी बेहतर करने में कामयाब रही।
हरमनप्रीत कौर ने खेली शानदार पारी
आपको बता दें कि, इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ले से वही पुराना अंदाज देखने को मिला। कौर ने सिर्फ 27 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से धमाकेदार 52 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर हरमनप्रीत कौर ने भारत की ही दिग्गज ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का 6 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
हरमनप्रीत ने तोड़ा मंधाना का महारिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगभग 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की पारी की आखिरी 2 गेंदों में लगातार चौके लगाने के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसी के साथ कौर अब महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इनसे पहले ये रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम पर था जिन्होंने साल 2018 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था।
Comments (0)