दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का भविष्य सवालों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से बातचीत की है।
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में करारी हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है। इस व्हाइटवॉश के बाद बीसीसीआई के भीतर मंथन तेज हो गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने एक बार फिर वीवीएस लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत की है।
गौतम गंभीर के भविष्य पर सवाल!
हालांकि गौतम गंभीर का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रिकॉर्ड मजबूत रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खासकर सेना (SENA) देशों के खिलाफ लगातार हार ने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से बीसीसीआई यह विचार कर रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के शेष मुकाबलों के लिए क्या गंभीर को ही टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी जाए या नहीं।
बीसीसीआई संभावित विकल्पों पर कर ही विचार
सूत्रों के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ‘हेड ऑफ क्रिकेट’ की भूमिका से संतुष्ट हैं और सीनियर टेस्ट टीम की कोचिंग में उनकी विशेष रुचि नहीं है। इसके बावजूद बीसीसीआई संभावित विकल्पों पर विचार कर रहा है।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में माहौल ठीक नहीं
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी माहौल पहले जैसा स्थिर नहीं है। कई खिलाड़ियों को अपनी जगह को लेकर असुरक्षा महसूस हो रही है। वहीं, राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिलता था। आने वाला टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद का प्रदर्शन बीसीसीआई के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इसी के आधार पर भारतीय टीम के कोचिंग ढांचे में बड़े बदलाव को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
Comments (0)