रिंकू सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि वे खुद को सिर्फ T20 खिलाड़ी के तौर पर सीमित नहीं मानते। उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है और वो हर फॉर्मेट में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।
IPL 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर चर्चा में आए रिंकू सिंह आज टीम इंडिया के एक भरोसेमंद फिनिशर बन चुके हैं। लेकिन अब रिंकू खुद को सिर्फ 'T20 स्पेशलिस्ट' की छवि तक सीमित नहीं रखना चाहते।
मैं छक्के मारता हूं तो फैंस खुश होते हैं
हाल ही में एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने अपने दिल की बात रखी। उन्होंने कहा - मैं जानता हूं कि जब मैं छक्के मारता हूं तो फैंस को बहुत अच्छा लगता है और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में मेरा औसत 55 से ज्यादा है, जो काफी अच्छा है। मुझे लाल गेंद से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है।
रिंकू ने अब तक 33 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 42 की औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। इसके बावजूद वह खुद को सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में देखना चाहते हैं।
मैं सिर्फ T20 खिलाड़ी नहीं हूं
उन्होंने कहा - मैंने भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं और उनमें से एक में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, मैं सिर्फ T20 खिलाड़ी नहीं हूं। मुझे लगता है कि अगर मुझे मौका मिले, तो मैं हर फॉर्मेट में बेहतर कर सकता हूं।
टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना
रिंकू सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। वे इसके लिए मानसिक और तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इस दौरान अपने आदर्श सुरेश रैना का भी जिक्र किया।
मैं रेना की तरह मैच विनर बनना चाहता हूं
रैना भाई ने भी मेरी तरह मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और कई मुश्किल मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने मुझे हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार रहने की सीख दी है। मैं भी उन्हीं की तरह भारत के लिए हर फॉर्मेट में मैच विनर बनना चाहता हूं।
रिंकू सिंह की यह सोच दिखाती है कि वह सिर्फ एक फिनिशर या T20 हिटर नहीं, बल्कि एक गंभीर क्रिकेटर हैं जो टेस्ट क्रिकेट को सर्वोच्च मानते हैं। आने वाले समय में अगर उन्हें लाल गेंद से खेलने का मौका मिलता है, तो उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा।
Comments (0)