विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट और रोहित ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार शतक लगाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर को हुआ। इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत रही टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद टूर्नामेंट वापसी। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राज्य टीमों मुंबई और दिल्ली के लिए पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ी ने इस मैच में शानदार शतक लगाए।
किंग कोहली का शानदार शतक
विराट कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर डॉमेस्टिक क्रिकेट, विराट 22 गज की पट्टी पर उतरकर आग लगा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ विराट कोहली ने कमाल का शतक जड़ा। किंग कोहली ने महज 83 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। आपको बता दें कि विराट 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे हैं और बड़ी बात ये है कि विजय हजारे ट्रॉफी में विराट ने 16 साल बाद शतक लगाया है।
कोहली का 16 साल बाद दिखा कमाल
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी बार शतक 2009 में बनाया था। ये मैच हरियाणा के खिलाफ था और विराट ने 124 रनों की पारी खेली थी। उस सीजन विराट ने 4 शतक के दम पर 534 रन बनाए हैं। अब विराट कोहली ने एक बार फिर अपना जलवा दिखा दिया है। विराट कोहली न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तैयारी के मद्देनजर ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
हिटमैन शर्मा का विस्फोटक शतक
रोहित शर्मा जब क्रीज पर उतरते हैं तो गेंदबाजों की शामत आ जाती है। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले मैच में भी हिटमैन शर्मा ने ऐसा ही किया। रोहित ने सिक्किम के खिलाफ महज 62 गेंदों में धमाकेदार सेंचुरी लगाई दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 छक्के और 8 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। आपको बता दें रोहित शर्मा ने 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी लगाई है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 7 साल बाद ही खेलने उतरे हैं।
Comments (0)