बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इतिहास रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
बिहार की धरती ने हमेशा देश को प्रतिभाशाली रत्न दिए हैं। अब इस सूची में बिहार के समस्तीपुर के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का नाम स्वर्ण अक्षरों में जुड़ गया है। एक साधारण परिवार से निकलकर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा के दम पर वह मुकाम हासिल किया है, जिसे देखकर आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।
वैभव को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025
क्रिकेट के मैदान पर निरंतर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाले समस्तीपुर के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अब बिहार के साथ ही देशभर में युवाओं के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं। आपको बता दें कि, बाएं हांथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को खेल के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्गू ने वैभव के यह सम्मान दिया।
वैभव का 12 वर्ष की उम्र में रणजी ट्राफी में हुआ पदार्पण
क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का सफर बेहद कम उम्र में शुरू हुआ। महज 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्राफी में पदार्पण कर वे आधुनिक क्रिकेट के सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसके अलावा IPL2024 में वैभव ने सबसे तेज शतक भी जड़ा था।
Comments (0)