BCCI ने U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा है।
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने U19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। यह टूर्नामेंट नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव का धमाका
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में विजयहजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलते हुए 84 गेंदों पर 190 रन की धमाकेदार पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े। वैभव की इस पारी के दम पर बिहार ने 50 ओवर में 574 रन बनाए, जो लिस्ट-A क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके अलावा, उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा कर सबसे कम उम्र में लिस्ट-A सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
2025 में वैभव ने यूथ वनडे में 12 मैचों में 690 रन बनाए
साल 2025 में वैभव ने यूथ वनडे में 12 मैचों में 690 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने यूएई के खिलाफ 171 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि भारत फाइनल में पाकिस्तान से हारकर उपविजेता रहा।
टीम अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को खेलेगी
U19 वर्ल्ड कप में भारत का ग्रुप न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ है। टीम अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। इसके पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिससे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा।
Comments (0)