नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने 30 लाख यूनिट कारों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. यह इस मील के पत्थर को हासिल करने वाली दुनिया भर की सभी सुजुकी प्लांट्स में सबसे तेज बन गई है. प्लांट से तैयार होकर निकलने वाली 30 लाखवीं कार मारुति फ्राॅन्क्स (Maruti Fronx) रही.
मारुति सुजुकी ने किया गुजरात प्लांट का अधिग्रहण मारुति सुजुकी ने किया गुजरात प्लांट का अधिग्रहण
मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल ने हाल ही में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान से मारुति सुजुकी गुजरात के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. सुजुकी मोटर गुजरात, जो पहले सुजुकी मोटर काॅर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी, अब मारुति सुजुकी के स्वामित्व में है.
इस अवसर पर बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, हिसाशी टेकुची ने कहा, “हमें गुजरात में 30 लाख यूनिट्स संचयी उत्पादन मील के पत्थर तक पहुंचने की खुशी है. यह राज्य में विनिर्माण गतिविधियों के लिए प्रदान किए गए एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र के कारण संभव हुआ है.
Comments (0)