Tech: अगर आप एक शानदार 5जी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए बंपर ऑफर है। आज हम आपको पोको के इस धमाकेदार X5 प्रो की सेल के बारें में बताने जा रहें है। बता दें कि पोको ने इसी महीने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 5जी स्मार्टफोन POCO X5 Pro (POCO X5 Pro First Sale) लॉन्च किया है। आज कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर की पहली सेल आयोजित कर रही है।
दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट
भारतीय ग्राहकों के लिए पोको का ये नया (POCO X5 Pro First Sale) मॉडल कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुआ है। जरूरी अपडेट ये है कि आज पोको एक्स 5 प्रो की पहली सेल रखी गई है। यही नहीं फोन की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको इसकी जरूरी डिटेलेस के बारें में बताते है।
इस कीमत पर लाया गया पोको एक्स 5 प्रो
दरअसल पोको ने ग्लोबली अपनी X5 सीरीज के तहत दो मॉडल POCO X5 और पोको एक्स 5 प्रो लॉन्च किए हैं। वहीं भारतीय ग्राहकों के लिए पोको एक्स 5 प्रो मॉडल दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। कीमत की बात करें तो POCO X5 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट को 24,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट को 22,999 रुपये में पेश किया गया है।
पहली सेल में मिलेगा डिस्काउंट
आज खरीदारी करने पर कंपनी अपने ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दे रही है। दोनों ही मॉडल पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है।
कब और कहां लाइव होगी पहली सेल
पोको के नए 5जी स्मार्टफोन की पहली सेल आज 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा फोन की खरीदारी कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से भी कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए पोको के नए 5जी स्मार्टफोन में कैमरा एक आकर्षण होगा। पोको एक्स 5 प्रो 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ लाया गया है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। फोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
Comments (0)