व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। व्हाट्सएप जल्द ही नया व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर (WhatsApp Calling Feature) जारी करने वाला है। इस फीचर की मदद से आपको वॉट्सऐप कॉल करने के लिए ऐप को खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स किसी अन्य फ़ोन कॉल की तरह ही दुसरे लोगों को कॉल करने में सक्षम होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फीचर की घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के बाद कॉलिंग मैसेजिंग की तरह ही सरल हो जाएगी।
WhatsApp यूजर्स की हुई मौज
कई यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग और नेटवर्क प्रॉब्लम से बचने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग (WhatsApp Calling) का इस्तेमाल करते रहते हैं। नए फीचर के लागू होने के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए एक अलग सुविधा का एक्सेस मिलेगा। ऐसे में यूजर्स बिना व्हाट्सएप खोले कॉल कर सकेंगे। यानी आप सामान्य कॉल की तरह ही व्हाट्सएप कॉलिंग को दूसरे यूजर्स के साथ जोड़ सकेंगे।
कॉलिंग के लिए बना सकेंगे शॉर्टकट
व्हाट्सएप (WhatsApp) के तमाम अपकिंग फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी रिलीज की है। WABetaInfo की रिपोर्ट की माने तो, व्हाट्सएप का नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर (WhatsApp Calling Feature) एप के साथ जुड़ा रहेगा। व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर में यूजर्स को एक सिंगल टैप में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी एक व्यक्ति को कॉल करने के लिए होम स्क्रीन पर सेट भी कर सकेंगे।
व्हाट्सएप ने बैन किए 36 लाख से भी ज्यादा अकाउंट्स, नियम तोड़ने पर हुई कार्रवाई
Comments (0)