Tech: आजकल लगभग दुनिया में सभी लोग वॉट्सऐप का यूज (WhatsApp New Features) ाकर रहें है। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को कॉल, मैसेज यहां तक कि पैसे भी भेज सकते हैं। वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करते रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स पेश किए है, तो आइये आपको इसके नए फीचर्स के बारे में बताते हैं।
100 मीडिया फाइल शेयर कर पाएंगे एक साथ
वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया (WhatsApp New Features) अपडेट पेश किया है। कंपनी ने अपने ऐप में तीन नई सुविधाओं और सुधारों की घोषणा की है। इन बदलावों में डॉक्यूमेंट कैप्शन, लंबे ग्रुप सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन और एक साथ 100 मीडिया फाइलों को शेयर करना शामिल किया गहै। ये सुविधाएं अब उन सभी यूजर्स को मिल रही हैं, जो Google Play Store से Android डिवाइस पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करते हैं।
ये है नई अपडेट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हाल ही में iOS के लिए वॉट्सऐप का एक बीटा वर्जन शुरू किया है, जो टेस्टर्स को एक बार में 100 मीडिया फाइलों को साझा करने की अनुमति देता है। बता दें कि इससे पहले यूजर्स किसी भी चैट में एक समय में 30 मीडिया फाइलों को शेयर कर सकते थे।
Read More- Vivo Y100: भारत में लॉन्च हुआ ये यूनिक कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
Comments (0)