Tech: आइफोन यूजर्स के लिए एक खुशखुबरी हैं, बता दें कि आईफोन मेकर कंपनी Apple ने नया अपडेट पेश कर दिया है। Apple iOS 16.3 update कई नए फीचर्स (iOS 16.3 Update) के साथ लाया गया है। अगर आप भी Apple User हैं तो नए अपडेट से जुड़े खास फीचर्स के बारे में आपको भी जानना चाहिए। अगर आप भी आइफोन यूजर हैं, तो आपको इन फीचर्स के बारें में जान लेना चाहिए।
दरअसल नए अपडेट के जरिए एप्पल ने कुछ बग फिक्स करने का प्रयास किया है। आइए जल्दी से एप्पल के iOS 16.3 अपडेट से जुड़ी सारी खास बातें जान लेते हैं।
ये है अपडेट
एप्पल (iOS 16.3 Update) ने हाल ही में नया होमपोड लॉन्च किया है, ऐसे में कंपनी ने नए अपडेट के जरिए अपने यूजर्स को न्यूली लॉन्च्ड होमपोड को सेट अप और एक्टीवेट करने का फीचर दिया है।
एप्पल ने यूजर्स को अपने नए अपडेट के जरिए टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन के तहत फिजिकल सिक्योरिटी की को जोड़ने का ऑप्शन दिया है, जिसकी मदद से एप्पल यूजर्स अपने डाटा को बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सकेंगे।
नए अपडेट के जरिए एप्पल ने Emergency SOS button में बदलाव किया है। दरअसल पहले एमरजेंसी कॉल के लिए साइड बटन दबाया जाता था, लेकिन अब साइड बटन के साथ- साथ वॉल्युम बटन को भी दबाना होगा। एमरजेंसी कॉल के लिए दोनों बटनों को दबाने के बाद रिलीज करना जरूरी होगा।
iOS 16.3 अपडेट में इन बग को किया गया है फिक्स
1.एप्पल ने नए अपडेट के जरिए लॉक स्क्रीन पर ब्लैक वॉलपेपर अपीयर होने के इशू को फिक्स किया है।
- इसी तरह नए अपडेट के साथ अब होम लॉक स्क्रीन विजट के द्वारा होम ऐप स्टेटस को डिसप्ले किया जा सकेगा।
- नए अपडेट के जरिए, म्यूजिक रिक्वेस्ट पर Siri भी ठीक तरह से काम करेगी।
- इसी तरह कारप्ले में अब Siri की रिक्वेस्ट को ठीक तरह से समझा जा सकेगा।
Comments (0)