New Delhi: अमेजन मिनी टीवी ने ओटीटी स्पेस (Amazon Mini TV) में अब अपने कंटेंट का दायरा बढ़ाया है। प्लेटफॉर्म पर देसी शोज के साथ अब विदेशी भाषाओं के हिंदी डब वर्जन भी स्ट्रीम किये जा रहे हैं। इसके लिए प्लेटफॉर्म ने मिनी टीवी इम्पोर्टेड सेगमेंट की घोषणा की है।
'मिनी टीवी इंपोर्टेड' के तहत देख पाएंगे दूसरी भाषाओं के शोज
'मिनी टीवी इंपोर्टेड' के तहत कोरियाई, मैंडरिन, स्पेनिश और तुर्की भाषाओं (Amazon Mini TV) के शो उपलब्ध करवाये जाएंगे। मंगलवार को इसके एलान के साथ इन शोज का प्रोमो भी जारी किया गया है। 'मिनी टीवी इंपोर्टेड' पर प्रसारित होने वाले शोज में चीयर अप, हार्ट सर्जन और डॉक्टर डिटेक्टिव शामिल हैं।
मिनी टीवी के कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने क्या कहा?
भारतीय दर्शक की व्यूइंग हैबिट पिछले कुछ सालों में काफी बदली है। अब वे कुछ अलग देखना चाहते हैं। ऐसी कहानियां, जिन्हें उन्होंने पहले कभी ना देखा हो, ऐसे विषय, जो उनके लिए नये हों और उन्हें आकर्षित करें। इस चाहत में वो दूसरे देशों के शोज को देखते हैं, जिनमें कोरियाई, तुर्की, मैंडरिन, स्पेनिश समेत कई भाषाएं शामिल हैं। ऐसे दर्शकों के लिए इन भाषाओं के शोज हिंदी में डब करके पेश किये जा रहे हैं।
ऐसे देख पाएंगे शोज
इमपोर्टेड शोज के लिए अलग (Amazon Mini TV) से कोई ऐप नहीं है, बल्कि ये शोज अमेजन मिनी टीवी पर ही देखे जा सकते हैं। इसके लिए अपने फोन में मौजूद अमेजन शॉपिंग ऐप को ओपन करें। मेन्यु बार में मिनी टीवी पर क्लिक करें। मिनी टीवी ओपन होने के बाद आपको ऊपर की ओर कैटेगरीज दिखायी देंगी। यहीं पर इम्पोर्टेड मिनी टीवी को चुना जा सकता है।
कब से देख सकेंगे विदेशी शोज?
इम्पोर्टेड मिनी टीवी कैटेगरी 7 जुलाई से लाइव (Amazon Mini TV) होगी और तभी से दर्शक ये शो देख सकेंगे। मिनी टीवी पर यह शो बिल्कुल मुफ्त देखे जा सकते हैं। ये शोज सभी प्रकार के जॉनर में उपलब्ध रहेंगे। कॉमेडी, रोमांस, एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।
Comments (0)