लोन ऑफर करने वाले 42 ऐप्स को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इसी तरह, एप्प्ल ने भी 6 ऐसे ही ऐप को ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया है। कर्नाटक सरकार ने गूगल प्ले स्टोर के इस एक्शन की जानकारी सोमवार को विधान परिषद को दी है।
दरअसल लोन ऐप के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी, जिसके कारण इन्हें हटा दिया गया है।
करीब 800 अवैध ऐप्स अभी भी एक्टिव
कर्नाटक सरकार ने इस मुद्दे को केंद्र और Google के साथ उठाया है। कर्नाटक सरकार के मंत्री का कहना था कि करीब 800 अवैध ऐप्स अभी भी एक्टिव हैं। लेकिन इस मामले को केवल राज्य सरकार नहीं सुलझा सकती, क्योंकि यह केन्द्र के अधीन है। इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाया जाएगा।एप्पल को भी मिल रही थी शिकायत
गूगल के साथ-साथ एप्पल को भी अपने ऐप स्टोर के साथ ऐसी ही समस्य का सामना करना पड़ रहा था। कई iPhone यूजर्स ने ऐप स्टोर से लोन ऐप्स के चलते होने वाली समस्याओं के बारे में शिकायत की थी, जिसके बाद कंपनी ने ऐप स्टोर से लगभग 6 लोन ऐप को हटा दिया है। बता दें कि सख्त नियम के बावजूद भी यह ऐप्स, गूगल और ऐप्पल द्वारा लगाए गए फिल्टर को पार करने में कामयाब हो जाते है और आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे लोगों को टारगेट करते है।Read More: महिला कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में बोले कमलनाथ, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
Comments (0)