Tech: गूगल अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए हमेशा नए अपडेट (Google New Update) लाता रहता है। भारत के लाखों लोग गूगल की अलग-अलग सर्विस use करते हैं। ऐसे ही कंपनी अपने एंड्रॉयड 13 ( Android 13) यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लाई है। आपको बता दें कि Google ने पिक्सेल डिवाइस के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट को पेश किया है जिसमें इन्हें इमोजी का विकल्प दिया जाता है। ये नया अपडेट कई बग फिक्स के साथ आएगा। कंपनी ने अभी इसके लिए बीटा अपडेट जारी किया है।
क्या है नया फीचर
टेक दिग्गज गूगल अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट (Google New Update) लाया है। बता दें कि गूगल ने पिक्सेल डिवाइसों के लिए एंड्रॉयड 13 QPR (Quaterly platform Release) बीटा 2 अपडेट जारी किया है, जो कई बग फिक्स के साथ आता है और यूनिकोड 15 इमोजी के लिए भी सपोर्ट लाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये बीटा अपडेट 21 इमोजी लाता है, जिसमें नए जानवरों से लेकर अन्य पात्रों का समूह शामिल है। अपडेट ने नए जानवरों की इमोजी में हंस और जेलिफिश जैसे कैरेक्टर है।
ये इमोजी मिलेंगे
एक रीपोर्ट के अनुसार ब्लैकबर्ड इमोजी में पहले से मौजूद ब्लूबर्ड की जगह लेता है और अपडेट अदरक और मटर के फली जैसी इमोजी भी पेश करता है। इसमें आपको हार्ट के नए रंग- गुलाबी, हल्का नीला और ग्रे दिए जा रहे हैं।अन्य इमोजी में फोल्डिंग हैंड फैन, हेयर पिक, बांसुरी, माराकास और वायरलेस शामिल हैं।
ऐसे कर सकते हैं Use
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नए इमोजी अभी Gboard पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, हालांकि, यूजर Android 13 QPR बीटा 2 अपडेट के साथ उपलब्ध इन नए इमोजी का उपयोग कॉपी और पेस्ट करके कर सकते हैं। इसके साथ ही एंड्रॉयड 13 अपडेट इस बार पिक्सेल-एक्सक्लूसिव पर्सनल सेफ्टी ऐप को और अधिक स्मार्टफोन में ला रहा है। फिलहाल Google पिक्सेल फोन पर, पर्सनल सिक्योरिटी एप्लिकेशन में कुछ ऐसी सुविधाएं शामिल हैं , जो यह सुनिश्चित करती है यूजर किसी भी प्रकार की प्रोब्लम के लिए तैयार हैं।
Comments (0)