यूजर्स की प्राइवेसी को ऐप पर और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड और iOS बीटा टेस्टर्स के लिए नया फीचर लाया है।
केवल ग्रुप एडमिन को दिखेगा आपका नंबर
'फोन नंबर प्राइवेसी' फीचर जारी किया है। इसकी मदद से यूजर्स कम्यूनिटी ग्रुप में अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं। आपका नंबर केवल ग्रुप एडमिन और उन लोगों को दिखेगा जिसने आपका नंबर सेव किया होगा। यह बीटा टेस्टर्स को कम्यूनिटी ग्रुप के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा।
केवल कम्यूनिटी ग्रुप्स को मिलेगा ये फीचर
नया फीचर केवल कम्यूनिटी ग्रुप्स के लिए है और ग्रुप एडमिन का नंबर हमेशा विजिबल रहेगा. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का नंबर लेना चाहते हैं जिसने नंबर हाईड किया है तो पहले आपको एक रिक्वेस्ट भेजनी होगी जिसे एक्सेप्ट करने पर आपको सामने वाले व्यक्ति का नंबर मिल जाएगा।
Comments (0)