टेलीकॉम कंपनी Vi (Vodafone Idea) ने भारत में यूजर्स के लिए एक नया एंट्री-लेवल और सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है (Vi Recharge Plan)। कंपनी ने 99 रुपये कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और इसके साथ 99 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। बता दें कि अब Vi का 99 रुपये वाला प्लान कंपनी का सबसे सस्ता मासिक रिचार्ज प्लान बन गया है।
Vi का 99 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज
टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट के अनुसार, Vi के 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 200 एमबी डाटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 2.5p/sec पर लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा भी मिलती है। आपको बता दें कि इस प्लान के साथ कोई भी फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। वहीं इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बिंज ऑल नाइट सुविधा का लाभ भी नहीं मिलता है। यानी इस प्लान के साथ यूजर्स 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
Vi के अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान
समान कीमत वाले Vi के अन्य रिचार्ज प्लान (Vi Recharge Plan) की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया के पास 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है। इस प्लान में 200MB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि, इस प्लान के साथ 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। यूजर्स का डाटा कोटा समाप्त होने के बाद यूजर्स से 50पैसा/एमबी शुल्क लिया जाता है। 99 रुपये वाले प्लान की तरह इस प्लान के साथ भी बिंज ऑल नाइट सुविधा का लाभ नहीं मिलता है।
TRAI ने एंटरटेनमेंट ऐप्स के लीगल फ्रेमवर्क में बदलावों के लिए जारी किया परामर्श पत्र
Comments (0)