माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा, Twitter Blue, आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गई है। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। वहीं, कंपनी ने सबसे किफायती प्रीमियम सब्सक्रिप्शन विकल्प 650 रुपये में लॉन्च किया है। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। आपको याद दिला दें कि ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में प्रकाशित किया गया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।
भारत में Twitter Blue हुआ लॉन्च
कंपनी ने अब भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस का विस्तार किया है। Twitter Blue के सभी खास फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होंगे। कंपनी के मुताबिक, Android और IOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की कीमत 900 रुपये प्रति माह और वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये प्रति माह होगी। आपको याद दिला दें कि फर्म के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी को खरीदने के कुछ दिनों बाद ही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। व्यापक आलोचना के बावजूद, यह सेवा शुरू की गई थी।
Twitter Blue यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
कंपनी के अनुसार, भुगतान करके सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि कंपनी ने अपने पुराने वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। कंपनी के अनुसार, पुराने ब्लू टिक अकाउंट होल्डर्स को अपने ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए कुछ महीनों की छूट दी जाएगी। यानी इन्हें भी थोड़े समय बाद अपने अकाउंट पर ब्लू टिक बनाए रखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा।
महिन्द्रा कंपनी का नया प्लान, कंपनी पुणे के बाद अब तेलंगाना में ईवी प्लांट लगाने की तैयारी
Comments (0)