Tech: टेलीग्राम अपने यूजर्स के बेहतरीन अनुभव के लिए नए नए फीचर्स अपडेट करते रहता है। अब टेलीग्राम (Telegram New Feature)ने यूजर्स के लिए अपनी ऐप में एक शानदार फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिये यूजर्स किसी भी संदेश को आसानी से पढ़ने के साथ समझ भी पाएंगे।
ट्रांसलेशन फीचर हुआ अपडेट
बता दें कि टेलीग्राम (Telegram New Feature) पर यूजर्स अभी तक अपनी भाषा का संदेश तो आसानी से पढ़ लेते थे। लेकिन किसी ऐसी भाषा का संदेश नहीं पड़ पाते थे जो उन्हें नहीं आती है। इसी समस्या को देखते हुए टेलीग्राम ने अपनी ऐप में अब ट्रांसलेशन फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर के आने से यूजर्स किसी संदेश को आसानी से पढ़ने के साथ समझ भी पाएंगे।
इन यूजर्स को मिलेगा यह नया फीचर
टेलीग्राम के अनुसार उनका यह नया ट्रांसलेशन फीचर फिलहाल प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा। प्रीमियम यूजर्स इस फीचर के जरिये प्लेटफॉर्म पर मौजूद पर्सनल, ग्रुप और चैनल्स की चैट को आसानी से ट्रांसलेट कर सकेंगे। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि भविष्य में ट्रांसलेशन फीचर अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
ये फीचर्स भी किए गए पेश
Profile Photo Maker-टेलीग्राम के इस फीचर के जरिये यूजर्स स्टिकर या एनिमेटेड इमोजी को प्रोफाइल फोटो बना कर लगा सकते हैं। यह फीचर प्रीमियम के साथ नॉन प्रीमियम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगा।
Network Usage- टेलीग्राम के नेटवर्क यूसेज फीचर के जरिये आप जान सकेंगे कि ऐप कितना डेटा इस्तेमाल कर रही है। इसकी जानकारी आपको पाई चार्ट के जरिये बताई जाएगी।
Auto-Save Incoming Media- इस फीचर के जरिये ऐप की मीडिया फ़ाइल आपके फोन में अपने आप सेव हो जाएंगी।
प्रीमियम यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स
टेलीग्राम के यह नए फीचर्स में से कुछ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे तो कुछ सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए। लेकिन इन नए फीचर्स के जरिये टेलीग्राम ऐप में यूजर्स को एक नया अनुभव महसूस होगा।
Comments (0)