Technology: ट्वीटर हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर (Twitter New Feature) अपडेट करता रहता है। जब से कंपनी के CEO के तौर पर एलन मस्क ने कमान संभाली है तब से ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कई बदलाव और अपडेट देखें गए है। इतना ही नहीं यह काफी लंबे समय से चर्चा का विषय भी रहा है। ट्वीटर के CEO एलन मस्क ने ट्वीट कर नए फीचर के बारें में जानकारी दी है। जो आने वाले महीनों में प्लेटफॉर्म का हिस्सा होंगे।
ये है नया फीचर
ट्विटर जल्द ही अन्य देशों और संस्कृतियों के ट्वीट्स का ट्रांसलेशन और सजेशन देना शुरू कर देगा। कंपनी के मालिक ने अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। बता दें कि एलन मस्क ने आज यानी 21 जनवरी को सुबह इसकी घोषणा की। इसके अलावा, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अगला अपडेट यूजर्स को उनकी कस्टम सेटिंग्स से रिकमेंडेड ट्वीट्स पर स्विच करना बंद करना होगा।
रिकमेंड से पहले ट्वीट्स को किया जाएगा ट्रांसलेट
एलन मस्क ने अपने ट्वीट (Twitter New Feature) में बताया कि आने वाले महीनों में, ट्विटर अन्य देशों और संस्कृतियों के लोगों से अद्भुत ट्वीट्स को ट्रांसलेट करेगा और सजेशन देगा। मस्क ने यह भी कहां कि हर दिन अन्य देशों में एपीक ट्वीट्स (खासकर जापान) आते हैं। उन्होंने भी बताया कि रिकमेंड किए जाने से पहले ट्वीट्स को ट्रांसलेट किया जाएगा।
मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगला ट्विटर अपडेट यह याद रखेगा कि क्या आप फॉर यू यानी (Recommended) फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यह आपको आपके द्वारा बनाई गई लिस्ट से आपको Recommended ट्वीट्स पर वापस स्विच करना बंद कर देगा।
ये फीचर्स हुए लॉन्च
इस महीने की शुरुआत में मस्क ने कई अन्य अपडेट की घोषणा की थी, जिसमें रिकमेंडेड और फॉलोड ट्वीट्स के बीच टॉगल करने के लिए लेफ्ट-राइट स्वाइप फीचर और एक बुकमार्क बटन शामिल किया गया।
Comments (0)