Technology: Twitter के CEO एलन मस्क हमेशा किसी चर्चा का विषय बनते रहते हैं। वे अपने यूजर्स से कुछ सवाल करते हैं और उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश करते हैं। हालांकि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। एलन मस्क के ट्विटर (Elon Musk Asked a Question) की बागडोर संभालने के बाद से ही प्लेटफॉर्म ने कई बड़े बदलाव देखे हैं। हाल ही में मस्क के एक ट्वीट में उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर की तुलना करते हुए एक सवाल पूछा। इसपर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी।
बीते कुछ महीनों ने ट्विटर की काया पलट हुई है। जहां प्लेटफॉर्म पर कई नए अपडेट को जोड़ा गया, वहीं कंपनी के मालिक के चलते यह आलोचनाओं का पात्र भी बना। जहां इनके कुछ फैसले यूजर्स को पसंद आए, वहीं कुछ को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।
एलन मस्क ने ट्वीटर पर पूछा ये सवाल
बता दें कि Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Elon Musk Asked a Question) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर की एक तरह से तुलना की है और यूजर्स से पूछा है कि कौन सा विकल्प सही है। मस्क ने लिखा कि इंस्टाग्राम लोगों को डिप्रेस करता है और ट्विटर लोगों को गुस्सा दिलाता है। कौनसा अच्छा है? मस्क ने ये ट्वीट आज यानी 16 जनवरी को सुबह लगभग 5 बजे पोस्ट किया था। बता दें कि इसपर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।
लोगों ने किये ये reply
मस्क के इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी। ऐसे ही एक यूजर मायर्स अल्वा ने कमेंट करते हुए कहा कि गुस्सा मोटिवेटर (प्रेरक) है। डिप्रेशन नहीं है। ट्विटर सबसे अच्छा है। यानी कि वह मानते हैं कि ट्विटर Instagram की तुलना में बेहतर है। वहीं एक दूसरे यूजर वॉल स्ट्रीट सिल्वर ने कहा कि ट्विटर मुझे गुस्सा नहीं दिलाना। यह मुझे दिन भर हंसाता है। इसके अलावा उन्होंने टिप्स देते हुए लिखा कि सभी राजनेताओं और मीडिया ‘पत्रकारों’ को अनफॉलो करें। इस पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा मै भी ट्विटर पर बहुत हंसता हूं।



ये फीचर हुए अपडेट
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर बुकमार्क बटन फीचर को लाइव करने की घोषणा की है। एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।मस्क ने यह भी कहा कि ट्विटर इमेज की साइज को सुधारने के अलावा बग फिक्स पर भी काम कर रहा है।
Comments (0)