आईफोन के बदलते मॉडल के साथ ही आईफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है.एप्पल बड़ी ही तेजी के साथ आईफोन के नए मॉडल को ला रहा है.
आईफोन के बदलते मॉडल के साथ ही आईफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है.एप्पल बड़ी ही तेजी के साथ आईफोन के नए मॉडल को ला रहा है.अब आईफोन यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी है.एप्पल 9 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. यह इवेंट रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज में कंपनी चार फोन्स को लॉन्च करने वाली है.लेकिन इसी के साथ ये भी माना जा रहा है कि आईफोन 16 के लॉन्च होने के बाद कंपनी अपने पुराने मॉडल्स को बंद कर सकती है.
ये मॉडल हो सकते हैं बंद
एप्पल ज्यादातर अपना नया आईफोन पेश करने के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर देती है. इसी बार कुछ ऐसा ही माना जा रहा है. मैकरूमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 लॉन्च होने के बाद कंपनी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारीक जानकारी नहीं दी गई है.इसके पहले एप्पल ने iPhone 14 के लॉन्च के बाद ही अपने पुराने मॉडल iPhone 13 Mini को बंद किया था. वहीं आईफोन 13 को कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था जो फिलहाल कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है. इसीलिए ऐसा भी हो सकता है कि आईफोन 16 के बाद कंपनी iPhone 13 की बिक्री को बंद कर दे.
AirPods भी हो सकते हैं बंद
एप्पल 9 सितंबर को अपने आईफोन 16 सीरीज के साथ ही एक नया एयरपॉड भी लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपना नया AirPods 4 को लॉन्च करेगी. इसे कंपनी दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है. इस एयरपॉड का पहला वेरिएंट AirPods 2 की जगह लेगा और वहीं इसका दूसरा वेरिएंट AirPods 3 की स्थान पर उतारा जाएगा.
wtitten by- Khushi Vyas
Comments (0)