New Delhi: Realince jio भारत में अपनी 5G सर्विस का (Jio 5G Welcome Offer) विस्तार करते जा रही हैं। कंपनी आए दिन नए शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर रही है। ऐसे ही कंपनी ने असम के गोवाहाटी सहित 4 अन्य राज्यों के सात शहरों में अपनी True 5G सर्विस शुरू कर दी है। इस लिस्ट में कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और महाराष्ट्र शामिल हैं। भारत में कई शहरों में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है, जिसका यूजर्स में अलग क्रेज देखने को मिल रहा हैं।
असम में शुरू हुई 5G सर्विस
आपको बता दें कि असम के सीएम डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में आयोजित एक खास कार्यक्रम में जियो ट्रू 5G सेवाओं का शुभारंभ किया। गुवाहाटी के साथ साथ रिलायंस जियो ने माँ कामाख्या मंदिर परिसर में भी अपनी ट्रू 5G वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 4 राज्यों के 7 अन्य शहर भी जियो नेटवर्क से जुड़ गए है।
10 जनवरी से मिलेगा जियो वेलकम ऑफर
10 जनवरी से गुवाहाटी समेत नए 5G सहुबली-धारवाड़, मैंगलोर, बेलगाम, चेरतला, वारंगल, करीमनगर और सोलापुर के 7 शहरों में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) दिया जाएगा। ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
10 और शहरों में शुरू हुई सेवा
हाल ही में जियो ने 10 शहरों में एकसाथ जियो ट्रू 5G को लॉन्च किया है। इन 10 शहरों में उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज, आंध्र प्रदेश के तिरुपति और नेल्लोर, केरल के कोझीकोड और त्रिशूर साथ ही महाराष्ट्र के नागपुर और अहमदनगर शामिल हैं। बता दें कि इन शहरों में से ज्यादातर में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला, रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।
मिलेंगे ये फायदे
लॉन्चिंग कार्यक्रम में असम के सीएम को दिखाया गया कि कैसे जियो ट्रू 5G आम लोगों का जीवन बदल कर रख देगा। इन्होंने खासतौर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में आने वाले बदलावों को दिखाया। जियो कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट, जियोग्लास के साथ AR-VR-आधारित हेल्थकेयर, टेली रेडियोलॉजी, कनेक्टेड एम्बुलेंस जैसे स्मार्ट हेल्थकेयर जैसे solutions पेश किए गए। इन स्वास्थ्य सेवा सॉल्यूशंस में शहरी और ग्रामीण आबादी के करीब एक अरब लोगों के जीवन को सीधे प्रभावित करने की ताकत है।
Comments (0)