रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने नवंबर 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2022 में एयरटेल और जियो के नेटवर्क से कुल 25 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं, जबकि 18.3 लाख ग्राहकों ने Vodafone Idea (Vi) छोड़ दिया है।
Reliance Jio को मिले 14.26 लाख नए ग्राहक
नवंबर 2022 में, Jio ने 14.26 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि Airtel ने इसी अवधि में 10.56 लाख नए ग्राहक जोड़े। Reliance Jio का कुल ग्राहक आधार 42.13 करोड़ हो गया है, जबकि एयरटेल के पास अब 36.60 करोड़ ग्राहक हैं। इस दौरान, वोडाफोन आइडिया ने 18.27 लाख ग्राहक खो दिए, जिससे कंपनी का कुल ग्राहक आधार घटकर 24.37 करोड़ रह गया।
TRAI के डाटा के मुताबिक देश में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या में इज़ाफा हुआ है। नवंबर 2022 के अंत तक देश में कुल 82.53 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स थे। इनकी संख्या में मासिक तौर पर 0.47 फीसदी की ग्रोथ हुई है।
एमपी में विमानन विभाग ने जूनियर और सीनियर पायलट को लेकर जारी की नई गाइडलाइन
Airtel ने अपना प्री-पेड प्लान किया 57 फीसदी महंगा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Airtel ने अपना एंट्री लेवल प्लान 155 रुपये का कर दिया है। ऐसे में देखा जाए तो बेसिक प्री-पेड टैरिफ करीब 57 फीसदी महंगा हो चूका है। नया प्लान कर्नाटक, बिहार और राजस्थान समेत सात सर्किल के लिए जारी किया गया है। पहले इस प्लान की कीमत 99 रुपये थी लेकिन अब इस 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया गया है।
Comments (0)