Samsung ने Galaxy S21 FE 5G के 2023 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए मॉडल में सिर्फ प्रोसेसर को बदला गया है। बाकी सभी फीचर्स इसी नाम से पिछले साल आए स्मार्टफोन जैसे हैं।
भारत में कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G (2023) की भारत में कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। फोन को 8GB + 256GB वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसे ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और वाइट के अलावा एक नए कलर नेवी में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन खरीदारी के केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आता है और एंड्रॉयड ओएस पर चलता है। हालांकि कंपनी ने एंड्रॉयड वर्जन की जानकारी नहीं दी है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके मुकाबले पिछले साल आए S21 FE में Exynos 2100 SoC दिया गया था।
Comments (0)