अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सर्वर आज भी सही नहीं होने से परेशानी बनी हुई है।
अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सर्वर आज भी सही नहीं होने से परेशानी बनी हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने पोस्ट में कहा, कल क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया। हम इस मुद्दे से वाकिफ हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरी इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें कि, आउटेज के कारण, भारत अकेले में ही 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। सैकड़ों उड़ानें बाधित होने से यात्रियों को स्मस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार, कम से कम तीन प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों, अमेरिकन, यूनाइटेड और डेल्टा ने सभी उड़ानों को रद्द किया गया।
Comments (0)