ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन 'फाडा' ने गुरुवार को जानकारी दी है कि जून 2023 में देश में पैसेंजर व्हीकल्स और दोपहिया वाहनों सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री में बढ़ोतरी के कारण खुदरा बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने कुल रिटेल सेल पिछले साल के जून महीने के 17,01,105 यूनिट्स के मुकाबले बढ़कर 18,63,868 यूनिट्स हो गई है. जहां यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून 2022 में 2,81,811 यूनिट्स थी, वहीं यह जून 2023 में 5 प्रतिशत बढ़कर 2,95,299 यूनिट्स हो गई। इसी तरह, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 7 प्रतिशत से बढ़कर 13,10,186 यूनिट्स हो गई है।
मनीष राज का बयान
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि, “साल-दर-साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ऑटो रिटेल सेक्टर में महीने-दर-महीने 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जो बिक्री में अल्पकालिक मंदी को दर्शाता है। पिछले सभी सालों के जून महीने की तुलना में जून 2023 में तिपहिया, यात्री वाहन और ट्रैक्टर सेगमेंट में अब तक की सबसे ऊंची बिक्री देखी गई है। साथ ही यह बाजार पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बदलती डिमांड, नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और कई उतार-चढ़ावों से भरा है।”त्योहारों में दोपहिया वाहनो की बिक्री में होगी तेजी
दोपहिया वाहनों की बिक्री के बारे में उन्होंने कहा कि, “कुछ ओईएम से आपूर्ति बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक स्थितियों और नए इंट्री लेवल की बाइक की लागत के कारण बाजार में मांग में कुछ कमी आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि नए मॉडल की लॉन्चिंग और त्योहारी सीजन के कारण अगले कुछ महीनों में बिक्री में वृद्धि मिलने की उम्मीद है।Read More: “रियल मी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 15 जुलाई से शुरु होगी ऑनलाइन बिक्री
Comments (0)