LML Electric Scooter : भारत में जल्द ही LML की इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़को पर दौड़ेगी। जी हां, 2023 के दूसरी छमाही का प्रोडक्शन इस साल होने वाला है। LML की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Electric Scooter) को सायरा इलेक्ट्रिक के हरियाणा के बावल प्लांट में बनाया जाएगा। सायरा इलेक्ट्रिक ने पिछले साल LML से एक समझौता किया था, जहां कंपनी अपने प्लांट में एलएमएल की इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करेगी।
साल के दूसरे हाफ में शुरु होगा प्रोडक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि, एलएमएल LML की इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Electric Scooter) के प्रोडक्शन को लेकर सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कपूर ने कहा कि एलएमएल के साथ हमारी पार्टनरशिप के बाद, उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रोडक्शन हम इस साल के दूसरे हाफ में शुरू कर पाएंगे।
हरियाणा में शुरु होगा प्रोडक्शन
इसका प्रोडक्शन हमारे बावल, हरियाणा वाले प्लांट में शुरू होगा। इसके साथ साथ आने वाले बजट से हम फिर फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) योजना को शुरू करने की मांग कर रहे हैं। 2023 के बजट को उन्नत बैटरी के अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) के लिए विशिष्ट अनुदान के साथ देश में एक मजबूत ईवी बैटरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रणनीति तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। Read more- BharOS: IIT मद्रास ने डेवलप किया स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम, जानें क्या खास है BharOS में, क्या Android की जगह लेगा यह OS?
इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन बावल प्लांट में होगा। पूरे वाहन का निर्माण स्पेसिफिकेशंस, प्रॉसेस, ड्राइंग और LML इलेक्ट्रिक द्वारा अप्रूव्ड पार्ट के अनुसार किया जाएगा, सायरा इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कपूर का कहना है कि उन्हें उम्मीद हैं कि एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन अगले साल के मध्य तक शुरू हो जाएगा।
Comments (0)