Tech: अगर आप भी मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) का इस्तेमाल करते हैं तो आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। दरअसल वॉट्सऐप का एक बहुत बड़ा यूजर बेस है, ऐसे में यूजर्स की हर सुविधा का खास ख्याल रखते हुए कंपनी नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती है। नया अपडेट भी एक नए फीचर को लेकर है।
इन यूजर्स के लिए पेश होने जा रहा ये नया फीचर
वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक वाइट एक्शन बार (white action bar) पर काम कर रही है। यह वाइट एक्शन बार वॉट्सऐप के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐप के नए इंटरफेस के साथ लाया जा सकता है।
क्या है वॉट्सऐप का वाइट एक्शन बार?
दरअसल यहां वॉट्सऐप के Chats Status Calls के ऑप्शन (WhatsApp New Feature) वाले एक्शन बार की बात कर रहे हैं। यह बार वॉट्सऐप के होम पेज पर सबसे ऊपर नजर आता है। Wabetainfo ने अपनी इस रिपोर्ट में ऐप के नए डिस्प्ले डिजाइन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। कंपनी मटीरियल डिज़ाइन 3 की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ऐप के इंटरफेस को आकर्षक बनाने की ओर ध्यान दे रही है। ऐसे में यूजर को नए अपडेट्स के साथ एक नए ऐप डिस्प्ले डिजाइन को देख सकेंगे।
वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड 2.23.13.16 अपडेट के साथ नए वाइट एक्शन बार (white action bar) को पेश किया है। वर्तमान में वॉट्सऐप का इस्तेमाल डे और डार्क थीम के साथ किया जाता है। हालांकि, डे थीम की बात करें तो यहां एक्सन बार को ग्रीन कलर में पाया जाता है। हालांकि, नए अपडेट्स के साथ एक्शन बार का ग्रीन कलर वाइट नजर आने लगेगा।
लाइट नहीं, डार्क थीम में भी नए रंग में होगा एक्शन बार?
रिपोर्ट की मानें तो जैसे वाइट एक्शन बार लाइट यानी डे थीम (WhatsApp New Feature) के साथ देखा जा सकेगा, ठीक इसी तरह यूजर के लिए नया बदलाव डार्क थीम के साथ भी लाया जा रहा है। हालांकि, डार्क थीम के साथ एक डार्कर एक्शन बार को देखा जा सकता है।
Comments (0)