नोकिया और एयरटेल, फास्ट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए जल्द ही एक डील कर सकते हैं। इस डील के माध्यम से नोकिया, एयरटेल को 5G इक्विप्मेंट प्रदान करेगा। पहले भी एयरटेल ने Ericsson के साथ मल्टी-बिलियन डॉलर की डील की थी और अब नोकिया इससे साझेदारी की सोच रहा है।
नोकिया और एयरटेल बहुत जल्द साथ आ सकते हैं। यूजर्स को फास्ट इंटरनेट प्रोवाइड करवाने के लिए दोनों कंपनियां बाचतीच कर रही हैं। अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कंपनियां डील करने पर विचार कर रही हैं और बहुत जल्द ये डील पूरी हो सकती है। एक बार डील क्लोज़ होने के बाद नोकिया की तरफ से एयरटेल को 5G इक्विप्मेंट प्रोवाइड करवाए जाएंगे। ऐसी ही डील इससे पहले एयरटेल ने Ericsson के साथ की थी।
नोकिया की तरफ से पहले भी कहा जा चुका है कि कंपनी की तरफ से 4G और 5G नेटवर्क में निवेश करने के बारे में सोचा जा रहा है। ऐसा ही वोडाफोन और आइडिया की तरफ से भी किया जा रहा है। नोकिया पहले भी इन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। अब ऐसा ही एयरटेल के केस में है। भारत में जियो, एयरटेल की तरफ से तेजी से 5G का जाल बिछाया जा रहा है और दोनों ही कंपनियां इसके लिए इक्विप्मेंट खरीद भी रही हैं। ऐसे में नोकिया को अगर ये डील हाथ लगती है तो कंपनी का काफी फायदा भी हो सकती है।
Comments (0)